निर्मला सीतारमन : मेरा वादा बिलकुल सही बिहारियों को मुफ्त लगेगा कोरोना वैक्सीन, दम है तो कोई रोक कर दिखाए

डेस्क : भाजपा की तरफ से जारी किया गया घोषणा पत्र जिसमें बताया गया था की अगर उनकी सरकार बनती है तो वह हर बिहारी के लिए फ्री में कोरोना का टीका लगवाएंगे। इस बात पर काफी ज्यादा सियासी जंग छिड़ गई और विरोधियों ने जमकर इसको एक जुमला बताया वहीँ दूसरी और जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मीडिया कर्मियों ने पुछा की क्या सच में आप ऐसा कर पाएंगे जैसा की चुनावी घोषणा-पत्र में मुफ्त कोविड टीके का जिक्र है तो उन्होंने कहा की यह घोषणा पत्र बिलकुल सही है। साथ ही हमने जो ऐलान किया है उसके बाद हम सत्ता में आते है तो यह कार्य अवश्य करेंगे।

हम आपको बता दें की इस आश्वासन को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा की कड़ी आलोचना की थी और चुनाव आयोग से इस बात पर आनन फानन पर कार्रवाई की मांग उठाई थी साथ ही आरोप लगाया था कि सत्ताधारी दल महामारी का फायदा उठा रही है ताकि वह राजनीतिक सत्ता हासिल कर सके। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जीस तरह से अपना दावा पेश कर रही है। उससे ऐसा लगता है की सबसे पहले बिहार की ही जनता कोरोना मुक्त हो जाएगी। भाजपा के घोषणा पत्र में अनेको बातें ऐसी रही जिसको विपक्षियों ने मात्र जुमला बताया परन्तु अब देखना यह होगा की चुनाव के बाद कौन अपनी बातों पर कितना अमल करता है।