वैसे तो सर नवाते हैं मज़दूरों के आगे पर मुसीबत के वक्त पीठ दिखातें हैं नरेंद्र मोदी

डेस्क : इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान काफी नए युवा चेहरे उतरे हैं और हर जगह इस बात की चर्चा है कि इस बार कौन मुख्यमंत्री रहेगा। परंतु इसी दौरान नेताओं की रैलियां भी हो रही हैं जिसमें वह एक के बाद एक जनता को मोहित करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो वह मजदूरों के आगे सिर झुकाते हैं। परंतु जब जरूरत पड़ती है तो उनकी तरफ देखते भी नहीं है।


लॉकडाउन के समय पर किस तरीके से मजदूर पैदल बिहार की ओर आए थे। उस दौरान नरेंद्र मोदी जी ने उनकी मदद नहीं की। इसके बाद राहुल गांधी बोले की क्या आपको नोटबंदी से कोई फायदा हुआ? क्या आपको नौकरियां मिली? साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा हिंदुस्तान के अमीरों के खाते में भेजा जा रहा है और अंबानी, अडानी जैसे लोग हर सरकारी संस्था पर कब्जा करते जा रहे हैं।

दूसरी ओर तेजस्वी ने भी अपना आक्रोश जताया और कहा कि भाजपा और जेडीयू के 15 वर्ष के शासन में किस-किस को शिक्षा मिली किस को रोजगार मिला क्या कृषि और उद्योग में कोई खास बदलाव आया ? उसी के साथ दूसरी और बसपा सुप्रीमो मायावती का कहना है कि रोजगार के सवाल पर लालू नीतीश पिछले 15 वर्ष में ना ही बिहार को सुधार पाए। ना ही किसी को नौकरी दे पाए अब वह फिर से यही झांसा जनता को देते नजर आ रहे हैं की हम 10 लाख नौकरी देंगे और 19 लाख नौकरी देंगे। कोरोना काल में किस तरीके से प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा हुई इसका अंदाजा किसी को भी नहीं है जनता को तो बस पिछले 30 वर्षों से छला जा रहा है। परंतु इस बार जनता सब की असलियत समझ गई है और वह इस बार अपना धुरंधर दावेदार जरूर पेश करेगी।