मिड डे मील : 1 से 8 वी तक के 1.75 करोड़ बच्चों को मिलेगा दो महीने का राशन

डेस्क : बिहार सरकार की तरफ से बिहार के अभिभावकों के लिए खुशखबरी है जिनके भी बच्चे बिहार के स्कूलों में पढ़ रहे हैं और वह पहली से 8वीं के छात्र हैं तो उनके नाम पर 2 महीने का राशन दिया जायेगा। यह व्यवस्था बिहार के 72 प्रारम्भिक विद्यालयों में की गई है। इस योजना के तहत हर विद्यार्थी को उचित राशन सामग्री प्रदान की जायेगी अथवा भोजन योजना का अनाज और समतुल्य राशि भी प्रदान करवाई जाएगी। आपको बता दें की पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के बच्चों को रोजाना 100 ग्राम अनाज मिलेगा और इसीके साथ 4.91 रुपये परिवर्तन मूल्य मिलेगा। अगर आपका बच्चा 6 से लेकर 8 वी कक्षा का है तो 150 ग्राम अनाज मिलेगा और 7.50 रूपए मिलेंगे।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है की 2 महीने के लिए के 1 से 5 वीं तक के हर बच्चे के लिए 4 किलो और 6 से लेकर 8 वीं तक के बच्चे 6 किलो अनाज मिलेगा वहीँ रूपए की बात करें तो 1 से 5 वीं तक के हर बच्चे को 198 रुपए दिए जायेंगे और 6 से लेकर 8 वीं तक के बच्चे को 298 रुपए मिलेंगे। ऐसे में जो भी अनाज विद्यालय हैं वहाँ पर अभिभावकों को बुलाकर अनाज वितरण किया जायेगा। यह लाभ सभी बच्चो को मध्याह्न भोजन योजना (Mid Day Meal) के तहत दिया जा रहा है। इस सेवा के अनुसार करीब पौने दो करोड़ बच्चे ऐसे हैं जिनको राशन मुहैया करवाया जायेगा और साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा की सभी बच्चों के खातों में राशि पहुंची की नहीं।