आजाद भारत में नेता भाषणबाजी के बजाय कुछ करते तो भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश होता : रक्षा मंत्री

बेगूसराय( चंदन शर्मा ) : शुक्रवार को बेगूसराय का सियासी पारा एकदम से चढ़ा हुआ रहा बेगूसराय के बछवारा विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों और दियारा क्षेत्र चमथा में केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बछवारा से एनडीए और भाजपा के प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता के समर्थन में जनता से आशीर्वाद मांगा और सरकार के विकास के कार्यों को उन्होंने गिनाया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पहली बार मैं इस धरती पर आया हूं आपने गर्मजोशी के साथ ताली बजाकर स्वागत किया ।

इसलिए मैं अपनी तरफ से सिर झुका कर भाइयों बहनों का अभिनंदन करता हूं। सुरेंद्र मेहता यहां से एक सेवक के रूप में जाएंगे। इस मंच पर आने के बाद स्थानीय प्रत्याशी को देखने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं इस विधानसभा से क्षेत्र से चुनकर जाएंगे तो विधायक नहीं सेवक के रूप में काम करेंगे। आजाद भारत में जितने नेताओं ने भाषण दिया इतना किया रहता तो मैं समझता हूं भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश होता । बिहार के लोगों की शिकायत रहती है कि बिहार में बिजली नहीं है लालटेन जानती है भाइयों एवं बहनों आज में सीना ठोक कर कह सकता हूं कि आज जदयू व भाजपा की सरकार में लालटेन नहीं बिजली जलती है। गरीब और मध्यमवर्गीय लोग बीमार पड़ जाते थे पैसा नहीं होता था।

अपना इलाज करा सकें झोलाछाप यदि कोई डॉक्टर होता था उससे अपना इलाज करवाते थे यहां तक कि पटना जाकर इलाज कराने की हिम्मत नहीं होती थी क्योंकि उनके जेब में पैसा नहीं होता था हमारे प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना लागू कर लोगों के विश्वास सुविधा उपलब्ध कराई । उन्होंने केंद्र सरकार के विकास कार्यो को खूब गिनाया और जनता को बताया कि बिहार को भी विकसित राज्य बनाने के लिए भाजपा सरकार अपना विजन पर काम कर रही है । आने वाले समय में बिहार को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा और एनडीए की सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी। उनके आने से पहले वहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतजाम किया गया था ।

उनके आने से पहले और जाने के बाद तक इलाके में सुरक्षा को लेकर काफी चाक चौबंद व्यवस्था और इंतजाम किए गए थे। रक्षा मंत्री की सभा खत्म होने के बाद स्थानीय प्रशासन ने चैन की सांस ली कहा जाता है कि चमथा के वोटर जो है वह इस बार महा गठबंधन के उम्मीदवार से काफी नाराज थे इसीलिए भाजपा नेतृत्व ने चमथा के मूड को समझते हुए अपने बड़े नेता राज सिंह को यहां पर चुनाव प्रचार के लिए बुलाया था चमथा में वोटरों की काफी तादात है अगर यह वोट बीजेपी के पाले में पढ़ती है तो निश्चित तौर पर यहां से बछवारा से बीजेपी उम्मीदवार एक अच्छी स्थिति में होंगे ।