जानिए, बिहार सरकार की उस योजना के बारे मे जिस में बेटियों को मिल रहे हैं 1 लाख रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

डेस्क : बिहार में महिला सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार अनेकों प्रयास कर रही है। बिहार की बेटियों को सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने कन्या उत्थान योजना जारी की है जिसके चलते वह बिहार में पैदा होने वाली बेटी के पैदा होने से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा उठा रही है। यह योजना 23 जून 2018 से लागू है जिसके चलते 30138 बिहार की बेटियां इस योजना का लाभ उठा रही है।

ऐसे में इस योजना के तहत जन्म लेने वाली बच्चियां एक लाख तक रुपए प्राप्त कर सकेंगी बताया जा रहा है कि पिछले बीते वर्षों में लिंगानुपात में भी बेहतरी आई है जिसके चलते मृत्यु की दर भी कम हुई है और कई परिवारों ने बेटी पैदा करने पर सहमति दिखाई है। जिसके चलते उन्हें पाल पोस रहे हैं और बड़ा कर रहे हैं दूसरी और उनको स्कूल भी भेजा जा रहा है और बेटियों के स्कूल जाने में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है। इस योजना के तहत सभी बेटियों को स्कूल की तरफ से पोशाक दी जाएगी और जब वह स्नातक पास कर लेंगे तो उनको प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। बिहार की कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि जन्म से लेकर स्नातक पास करने तक बिटिया को ₹94100 मिलेगा।

अगर आपके घर में भी कन्या जन्म लेती है तो सबसे पहले आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र या फिर आरटीपीएस पर जाकर आवेदन करना होगा और जन्म के बाद धनराशि मिल जाएगी जो 2000 रूपए होगी। इस के बाद आधार पंजीकृत करने के बाद ही इस योजना का लाभ मिलेगा। टीकाकरण के बाद जो पैसा प्राप्त होगा वह भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से होगा। जैसे-जैसे कन्या स्कूल और कॉलेज में प्रवेश लेती जाएगी तो इस योजना का लाभ मिलता जाएगा इसके लिए आपको ऑनलाइन इस लिंक icdsonline.bih.nic.in/AANGAN पर जाकर जानकारी मिलेगी।

कन्या के जन्म लेने पर 2000 रूपए मिलेंगे, आधार पंजीकरण पूरा होने पर 1000 रूपए मिलेगा, सम्पूर्ण टीकाकरण जो 2 वर्ष में पूरा किया जाएगा उसके लिए 2000 रूपए, हर कक्षा में पोशाख के लिए 600 रूपए , 700 रूपए और 1000 रूपए मिलेंगे अगर बालिका 9 से 12 तक में पढ़ती है तो प्रतिवर्ष 1500 रूपए मिलेंगे। सात से बारहवीं के लिए सैनिटरी हेतु 300 रूपए भी दिया जाएगा। इंटर पास हो जाने पर 25000 रूपए और स्नातक पास पर 50000 रूपए मिलेंगे।