लालू-राबड़ी के सरकारी आवास में निकला नाग, मारे जाने पर, जदयू ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान कल होने हैं ऐसे में हर पार्टी के नेता एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे थे परंतु जब से प्रचार-प्रसार बंद हुआ उसके बाद से माहौल शांत हो गया ऐसे में फिर से एक नई चर्चा उभर कर सामने आई है जिसमें जेडीयू पार्टी नेता ने राजद पार्टी पर टिप्पणी की है। मगर इस बार की टिप्पणी कुछ अनोखी है। ऐसे में लालू और राबड़ी देवी के पुराने सरकारी आवास पर नाग निकल आया जिससे आस पास दहशत का माहौल हो गया, इस सांप की लम्बाई करीब 5 फ़ीट बताई जा रही है जो अपने आप में ही काफी भयावहि है। आस पास के लोग इतना ज़्यादा डर गए की इधर उधर भागने लगे, परन्तु कुछ देर मेहनत और मशक्कत के बाद उसको मार दिया गया।

अब ऐसे में यह घटना घटने के बाद विरोधी पार्टी ने सियासी टिप्पड़ी करते हुए कहा की नाग को मारकर लालू और राबड़ी ने किया है महापाप। इसके बाद बोले की कार्तिक माह में भगवान् शंकर की पूजा होती है और ऐसे में अगर कोई भगवान् शंकर के नाग को तंग करे तो उसके ऊपर पाप चढ़ता है। लालू यादव तो खुद ही भगवान् शंकर के बड़े भक्त है और उनसे यह अनर्थ आखिर कैसे हो गया। एक बार उन्होंने कहा था की भगवान् शंकर ने सपने में आदेश दिया था की बकरा मत खाना तो उन्होंने छोड़ दिया था। परन्तु इस बार यह घोर अनर्थ किस तरह से हो गया।

जिन्होंने टिप्पणी की उनका नाम अजय आलोक है और आगे वह इस बात को नहीं बढ़ाना चाहते बस इतना कहना चाहते हैं कि उनका मन बेहद ही दुखी हो गया है। किसी भी जीव की हत्या अपने आप में ही बेहद ही शर्मनाक बात है। अगर वन विभाग को सूचित किया गया होता तो हो सकता था कि उस नाग की जान बच जाती परंतु यह अनर्थ से कम नहीं है कि एक जीव की हत्या हुई है। ऐसे में यह बात बिल्कुल उल्टी पड़ गई कि जब लालू यादव ने अपने भाषण में कहा था कि वह शाकाहारी बन गए हैं यह सालाह उनको खुद शिव भगवान ने सपने में आ कर दी थी जिसके बाद उन्होंने इस पर अमल करा और वह रेल मंत्री भी बने। रेल मंत्री के तत्पश्चात उन्होंने फुलवारी में रेलवे स्टेशन की स्थापना कराई जिसमें आज के समय पर ना ही वहां पर ट्रेन मास्टर बैठता है और ना ही यात्री रहते हैं।

ऐसे में अपना यह शाकाहारी का संकल्प जो उन्होंने शिव भगवान के आदेश पर करा था वह 2009 के चुनाव से पहले ही भंग कर दिया था जिसमें उन्होंने मुर्गा मछली खाना फिर चालू कर दिया था और उसके बाद से वह चुनाव हारते ही रहे और फिर क्या था 2013 आ गया और उनको जेल में जाना पड़ा और अभी तक वह जेल में ही बंद है साथ ही उनकी जेल से छूटने की उम्मीद भी खत्म हो गई है।