10 नवम्बर से खुल जाएगा बेगूसराय और खगड़िया जाने का विकल्प, चुकाना होगा स्पेशल किराया

डेस्क : भारतीय रेलवे ने 10 नवंबर के बाद से 9 जोड़ी अलग से ट्रेनों की चलाने की घोषणा की है जिसमें सबसे पहले नाम आता है पटना का जहां पर पटना से रांची बरकाकाना, धनबाद दुर्ग और सिंगरौली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी जिन्होंने कहा है कि इस बार त्योहारों को ध्यान में रखते हुए या 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह ट्रेनें पूरी तरीके से आरक्षित होंगी और आने वाले समय में अतिरिक्त ट्रेनों का भी परिचालन संभव है ऐसे में इन सभी ट्रेनों में कवीड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

बेगूसराय, खगड़िया एवं सहरसा के लिए भी खुला गया विकल्प गंगा दामोदर स्पेशल के साथ पूर्णिया हटिया स्पेशल को स्वीकृति जैसे ही मिली उसके बाद से धनबाद के लोग काफी आसानी से खगड़िया, बेगूसराय और सहरसा पहुंच सकेंगे। मगर इस ट्रेन तक पहुंचने के लिए हर यात्री को गोमो की ओर जाना पड़ेगा जहां पर गंगा दामोदर शुरू होते ही बिहार के कई स्टेशन पर पहुंचना सुविधाजनक हो जाएगा। ज्यादातर लोग दानापुर, बक्सर एवं हाजीपुर जाने के लिए गंगा दामोदर पर निर्भर हो जाएंगे।

ऐसे में जो गंगा दामोदर एक्सप्रेस है वह 24 भोगियों के साथ चलने वाली है जिसमें जनरल के छह बोगी रहने वाली है और स्लीपर की नौ बोगी तैयार की गई है। साथ ही थर्ड ऐसी की चार और सेकंड एसी की एक भोगी तैयार है। अगर आप किसी भी श्रेणी में सफर करना चाहते हैं तो उसके लिए रिजर्वेशन अनिवार्य रहेगा और अगर टिकट कंफर्म नहीं हो पाया है तो यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी। किसी खास मकसद से यह टिकट नहीं काटा जाएगा परंतु त्योहारी सीजन की वजह से ट्रेनों के नियमित रूप से चलने में बाधा जरूर उत्पन्न हो सकती है ऐसे में यात्रियों को परेशान ना होना पड़े जिस वजह से गंगा दामोदर एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है साथ ही मौसम विभाग के अनुसार रेलवे बोर्ड में गंगा दामोदर सहित अन्य कुछ ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है परंतु उनका अभी नाम साझा नहीं किया है आपको बता दें कि 30 नवंबर तक यह ट्रेन चलेगी।