बड़ा खुलासा : हलफनामे में तेजस्वी की उम्र तेजप्रताप से ज्यादा, देखें तस्वीरें

डेस्क : इस बार बिहार चुनाव में राजद की तरफ से यह दावा किया गया है कि अगर वह बिहार की सरकार में आते हैं तो वह इस बार 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे और साथ ही बिहार का विकास भी करेंगे। इसके लिए उन्होंने चुनाव से पहले अपना नामांकन दर्ज किया था नामांकन दर्ज करने के दौरान सभी नेताओं को अपना हलफनामा जमा करना होता है जिसमें उनके बारे में पूरी जानकारी मौजूद रहती है ऐसे में राजद के दोनों नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के हलफनामा की जांच हुई तो उसमें पाया गया कि तेजस्वी यादव की उम्र बड़ी है तेज प्रताप यादव से। आसान भाषा में कहें तो छोटा बेटा कि ज्यादा उम्र है और बड़ा बेटा की कम उम्र है। यह हलफनामा कोर्ट में जमा करवाया जाता है और कोर्ट से इस हलफनामे की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। शपथ पत्र में तेज प्रताप यादव की उम्र 30 वर्ष है और तेजस्वी यादव की उम्र 31 वर्ष है।

ऐसे में अगर हम नीचे दोनों तस्वीरों को देखें तो यह साफ हो जाएगा कि हलफनामा के हिसाब से कौन बड़ा भाई है और कौन छोटा भाई है।

तेजस्वी यादव का हलफनामा

आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने हसनपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा था और यह नामांकन 13 अक्टूबर को भरा था ऐसे में वह हसनपुरा से काफी उम्मीद रखते हैं अगर उनके भाई की बात करें तो उन्होंने राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन अगले ही दिन यानी कि 14 अक्टूबर को भरा था।इस नामांकन में उन्होंने एक एक चीज लिखवाई थी उनके बैंक अकाउंट से लेकर कुल कितनी संपत्ति है साथ ही वह कितने पढ़े लिखे हैं और किस स्कूल से उन्होंने कितनी शिक्षा प्राप्त की है ऐसे में यह बात सबके सामने आ चुकी है कि तेज प्रताप यादव बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड से इंटरमीडिएट पास है और तेजस्वी यादव 9वी पास है उन्होंने अपनी नौवीं तक की पढ़ाई दिल्ली के आर के पुरम स्कूल से पूरी की है।

तेज प्रताप का हलफनामा

ऐसे में फेसबुक से अनुरंजन झा के भी प्रतिक्रिया आई है जिन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है कि इन दोनों ने मिलकर हजार करोड रुपए दबा रखें हैं और आपको धान और गेहूं में एमएसपी का मूल्य भी उचित नहीं मिल पा रहा है। पता नहीं जनता नेताओं से सवाल क्यों नहीं करती है अगर जनता यह सोचती रहेगी कि आपके सवाल को भी कोई और पूछेगा तो ऐसे कैसे चलेगा उन्होंने कहा कि इन दोनों कागजातों पर नजर घुमाइए और यह तय कीजिए कि कौन सत्ता में रहने लायक है।