किसानों के समर्थन में जाप पार्टी के नेताओं ने बिहार में निकाला ट्रैक्टर जुलूस, बोले मोदी सरकार जुमलेबाज़ों की सरकार है।

डेस्क : कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसान जमकर विरोध कर रहे हैं ऐसे में वर्तमान सरकार के खिलाफ विपक्ष भी जमकर नारेबाजी कर रहा है। 26 जनवरी को किसानों ने ऐलान किया था कि वह गणतंत्र दिवस की परेड के बाद ट्रैक्टरों की रैली निकालेंगे इसके लिए उनको तो रुट भी दिए गए थे लेकिन किसी ने भी तय रूट के तहत रैली नहीं निकाली और जिसको जहां से मिल गया वहां से ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुस गए। ऐसे में दिल्ली में जमकर बवाल हुआ और एक किसान की मौत भी हो गई साथ ही किसानों ने लाल किले की ओर रुख कर निशान साहिब झंडा फहराया, जो सीखो के धर्म एवं आस्था का प्रतीक है।

इसके बाद कुछ ऐसे ही नजारा हमें बिहार में देखने को मिला है। जहां पर जन अधिकार पार्टी के समर्थन में किसानों द्वारा सैकड़ों की तादाद में ट्रैक्टरों से जुलूस निकाला गया। यह जुलूस पटना के आर्ट्स कॉलेज में दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुआ और पुलिस लाइन होते हुए गांधी मैदान तक गया। ट्रैक्टरों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग सड़कों पर रुक कर इनको देखने लगे बताते चलें कि जुलूस के वक्त प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा का कहना है कि वह किसानों के समर्थन में खड़े हैं और सरकार के द्वारा लाए गए तीनों बिल के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं जिसके लिए वह रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका मानना है कि जब तक किसानों के खिलाफ अत्याचार बंद नहीं होगा वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

उनका कहना है की मोदी सरकार किसानों के शोषण के लिए पूंजीपतियों को लाना चाहती है और अगर पूँजी पति किसानों की जमीन कब्जा लेंगे तो किसानों का हक़ मार दिया जाएगा, किसानों को उचित दाम भी प्राप्त नहीं होगा। वर्तमान सरकार बस जुमलेबाज़ी करने के लिए है वह किसी का भला नहीं सोच रही है। सरकार बस टीवी पर बोलती है की किसानों की आय दो गुनी करेगी लेकिन असल में वह किसानों की आय को दो गुना घटा देना चाहती है। आपको बता दें की गांधी मैदान में गाँधी मूर्ती के पास इस ट्रेक्टर रैली का अंत किया गया।