Bihar Police का गजब कारनामा! हेलमेट नहीं पहनने पर काटा 1 लाख का चालान..

Ajab Gajab : आज कल ट्रैफिक नियम (Traffic Rule) काफी ज्यादा सख्त हो गए हैं। खासकर जब से चालान काटने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। यह अजब गजब घटना बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) की है। जहां पर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने एक बुलेट सवार युवक को एक लाख रूपए का चालान थमा दिया।

एक लाख रूपए का कटा चालान

आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर में भी अब ऑनलाइन चालान (Online Challan) काटे जाने लगे हैं। अब यहां से चालान काटे जाने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। जी हां, यहां पर एक युवक के हेलमेट (Helmet) ना पहनने की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने एक लाख का चालान उसे थमा दिया। एक लाख रूपए का चालान देख युवक के पसीने छूट गए।

गलती से कट गया एक लाख का चालान

युवक के अनुसार वह किसी जरूरी काम से मधेपुरा (Madhepura) से नवगछिया (Naugachia) आया था। इस दौरान हेलमेट न पहनने की वजह से पुलिस ने उसे रोका। और उसे एक लाख रूपए का चालान थमा दिया। जब की सही जुर्माना एक हजार रुपए होता।

अब स्थिति ऐसी है कि युवक कभी भागलपुर के डीटीओ ऑफिस तो कभी चेक पोस्ट के चक्कर काटता फिर रहा है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले को टेक्निकल इशू बताया है। पुलिस के मुताबिक टेक्निकल इशू की वजह से ऐसा हुआ है। और जल्द ही इस गलती को सुधारा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की एक गलती ने युवक को बड़ी परेशानी में डाल दी है।