तेजस्वी यादव समेत कई राजद नेताओं पर केस दर्ज, बिना इजाज़त

डेस्क : बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ राजद पार्टी के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एफ आई आर दर्ज की खबर आ रही है। राजद पार्टी के 18 अन्य कार्यकर्ताओं पर भी एफ आई आर दर्ज की गई है। एफ आई आर दर्ज करवाने की वजह यह बताई जा रही है कि बिना सरकार की अनुमति के वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान में कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने चले गए, जहां पर ना ही किसी ने कोविड-19 के नियमों का पालन किया और ना ही किसी तरह की प्रदर्शन की इजाजत मांगी।

जिनके ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई है उनके नाम इस प्रकार हैं- सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मृत्युंजय तिवारी, अनिल कुमार, रमई राम, पूर्व विधायक शक्ति सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक, सुबोध कुमार यादव, अनीता देवी, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, चंदेश्वर सिंह, केडी यादव, रामनरेश पांडे, रामानंद यादव शामिल है। इन सभी के ऊपर IPC (इंडियन पेनल कोड) की धारा 145, 188, 289, 269 के तहत केस दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि इस वक्त भारत की राजधानी दिल्ली में किसानो का आंदोलन चल रहा है वहां पर पंजाब जयपुर और अन्य आसपास के राज्यों से कृषि बिल पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और करीब 8 दिन से सरकार से बातचीत की जा रही है। जिसमें किसानों की मांग है कि वह लाए गए कृषि कानून को वापस लें। लेकिन ऐसे में भारत सरकार विचार विमर्श करने पर तो तैयार है लेकिन बिल वापस लेने पर सहमति नहीं बन पा रही है। जिस कारण अब यह मुद्दा आग की तरह हर राज्य में फैल रहा है और इसी का फायदा उठाते हुए राजद पार्टी के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह कदम उठाया। जिसमें वह कह रहे हैं कि यह कानून किसान विरोधी है और इसके लिए सभी को आंदोलन करना होगा ऐसे में गांधी मैदान के गेट नंबर 4 पर राजद के सभी लोग धरना करने के लिए बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।

तेजस्वी यादव का कहना है कि इस कृषि कानून की सहायता इस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कर रहे हैं और जो भारत सरकार इस वक्त कानून लेकर आई है उस पर कानून के बाद बातचीत करने का कोई फायदा नहीं है कानून लाने से पहले बातचीत होती तो शायद यह सब ना होता ऐसे में उन्होंने राज्य के सभी किसानों से सड़क पर उतरने की मांग की है और इस कानून के खिलाफ लड़ने की अपील की है