लोडेड पिस्तौल के साथ छह बदमाश गिरफ्तार, छौड़़ाही ओपी क्षेत्र के पारमालपुर गांव में पुलिस की कारवाई

छौड़ाही (बेगूसराय) : जिले के छौड़ाही ओपी क्षेत्र के पारमालपुर गांव से छौड़ाही पुलिस ने शुक्रवार की देर रात लोडेड पिस्तौल के साथ छह शातिर अपराधी को दबोच लिया। धराए अपराधी से जिले के वरीय पुलिस अधिकारी छौड़ाही ओपी में पूछताछ कर रहे हैं। कई कांडों में अपराधियों के संलिप्त होने एवं अन्य अपराधियों के सतर्क हो जाने की बात कह पुलिस मामले में काफी गोपनीयता बरत रही है।

इस संदर्भ में मिली डीएसपी मंझौल ने बताया कि छौड़ाही ओपी के प्रभारी ओपी अध्यक्ष एके ओझा ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात तीन बजे खोदावंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं पुलिस बलों के साथ पार मालपुर मोरतर सड़क में पारमालपुर गांव के शुरू होते ही उषा देवी पति लक्ष्मण महतो के झोपड़ी में छापेमारी की। पुलिस छापेमारी देख कर जिले के दुर्दांत अपराधी एवं हत्याकांड में हाल में जेल से जमानत पर बाहर आए गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मोरतर निवासी आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह , तेघड़ा निवासी कुंदन सिंह, समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के शंकर पुर निवासी गोविंद कुमार चौधरी और सुमित कुमार पुलिस पर पिस्टल तान भागने का लगा।

पहले से ही मोर्चाबंदी किए छौड़ाही पुलिस के जवानों ने चारों अपराधी को दौड़ाकर दो लोडेड पिस्तौल के साथ दबोच लिया। छौड़़ाही पुलिस की कार्रवाई इतनी गुप्त रही की छापेमारी शुक्रवार की देर रात हुई लेकिन आम लोगों को जानकारी शनिवार सुबह तक लोगों को नहीं हो सका। सुबह पुलिस ने पुनः उषा देवी के इसी मकान पर छापेमारी की तो वहां समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी प्रिंस कुमार गोलू एवं अनंत राज भारद्वाज आपत्तिजनक स्थिति में मिले। उक्त दोनों अपराधी भी पहले गिरफ्तार चार अपराधी के साथी निकले। डीएसपी ने बताया कि मकान मालकिन उषा देवी अपराधियों के साथ संबंध के बारे में प्रमाण नहीं दे पाई। वह, अपराधियों के आश्रयदाता के रुप में चिन्हित हुए हैं। महिला के विरुद्ध धारा 216ए के तहत कार्रवाई की जा रही है।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल, छह मोबाइल और तीन बाइक भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पुछताछ में कई संगीन मामलों में इनकी संलिप्तता का सत्यापन किया जा रहा है। बताया कि हथियार के साथ धराए सभी अपराधियों की कुंडली भी खंगाला जा रहा है। इस अभियान में लगे पुलिस इंस्पेक्टर मंझौल दीपक कुमार के पूछताछ कर रही है।