बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवा लाल चौधरी ने 3 दिन के भीतर दिया इस्तीफ़ा, जानें वजह

डेस्क : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद हर विभाग के नेता चुन लिए गए थे ऐसे में शिक्षा मंत्री ने भी अपना पदभार संभालना चालू कर दिया था लेकिन मात्र 3 दिन के भीतर ही शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देना पड़ गया है आपको बता दें कि नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने बिहार के शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

इस बार नीतीश सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और मेवालाल चौधरी पर अनेकों आरोप लगे हैं जिस कारण उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि इस्तीफा देने से पहले उन्होंने नीतीश कुमार से भी गुफ्तगू की थी। दरअसल उनके ऊपर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है और जैसे ही वह मंत्री पद की शपथ ले चुके थे उसके बाद ही विपक्षी पार्टी राजद की ओर से एक के बाद एक बयान आने लग गए थे।

कुछ समय पहले ही शिक्षा मंत्री के पद से हटे मेवालाल चौधरी ने कहा था कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उसके ऊपर 50 करोड़ तक की मानहानि की जाएगी और इसके बाद तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर उन्हें अपनी बात पर इतना ही भरोसा है तो बहस कर लीजिए ऐसे में उनके खिलाफ कोई चार्ज शीट दाखिल नहीं की गई है साथ ही जो कोर्ट के फैसले हैं वह सभी माने जाएंगे ऐसे में बिना किसी चार्जशीट के कोई भी आरोप नहीं दर्ज किया जाएगा।

नई उपमुख्यमंत्री बनी रेनु देवी ने भी उनके बचाव में आगे आकर कहा है कि किसी भी नेता पर आरोप लगाने से वह भ्रष्टाचारी साबित नहीं हो जाता ऐसे में मेवालाल चौधरी एक अच्छे हैं एवं सुलझे हुए नेता है।