बिहार सरकार : 2021 में निकलने वाली हैं 2 लाख तक नौकरियां, कस लें कमर

डेस्क : बिहार में नई सरकार बनने के बाद से आने वाले साल में नई बहालिया देखने को मिलने वाली हैं। ऐसे में 2 लाख नौकरियों के आसपास सरकार बिहार के युवाओं को देने वाली है जिसमें जूनियर इंजीनियर, सिपाही भर्ती, दरोगा, शिक्षक प्राध्यापक, शिक्षक एवं अन्य कई प्रशासनिक सेवाओं के लिए नौकरी मिलने वाली है।

ऐसे में राज्य सरकार भी नई नियुक्तियां निकालने वाली है जिसके भीतर हजारों की तादाद में भर्ती की जानी है। यह बिहार की सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है जिसमें आने वाले वर्ष में करीब दो लाख के युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। इस वक्त बिहार में आयुष चिकित्सक के लिए 3270, शिक्षा विभाग के लिए 4500 इंजीनियर, 1050 न्यायिक सेवाओं के लिए पद खाली हैं। इन सभी के लिए युवाओं की अत्यंत आवश्यकता है।

आने वाले समय में उमड़कर रोजगार बिहार राज्य में देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 3000 से ऊपर के शिक्षकों की आवश्यकता है। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशासनिक विभागों का कहना है कि यह सारी बहाली कई समय से रुकी हुई थी क्योंकि कोरोना काल की वजह से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा सकती और इसके तुरंत बाद विधानसभा के चुनाव का आ जाना अपने आप में एक चुनौती भरा कार्य रहता है, जिसके तहत सभी प्रशासनिक विभागों के कार्यकर्ताओं को काम करना होता है। जब यह सारे काम पूरे हो गए हैं और लोग एतिहाद भी बरत रहे हैं तो जल्द ही दो लाख के करीब भर्तियां देखने को मिल सकती है जो अनेकों युवकों की जिंदगी बदल देंगी। ऐसे में यह बहालियां अगले साल देखने को मिलने वाले हैं।