Bihar Election 2020 : रैली में जमकर लताड़ा CM ने बोले “वोट नहीं देना तो मत दो, लेकिन शांत रहो”

डेस्क : नीतीश कुमार बिहार के छपरा में अपना संबोधन कर रहे थे ऐसे में उनके सामने खड़ी भीड़ अचानक से लालू जिंदाबाद और तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। थोड़ी देर के लिए माहौल यूं हो गया कि लालू और तेजस्वी के नारे गूंजने लगे। ऐसे में नीतीश कुमार आक्रोशित होकर बोले कि अगर वोट नहीं देना चाहते तो ना दें। परंतु शांत हो जाए।

नीतीश कुमार परसा विधानसभा क्षेत्र के डेरनी में पहुंचे थे साथ ही मंच पर लालू के समधी चंद्रिका राय और उनकी बेटी तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या भी मौजूद थी ऐसे में नीतीश ने भाषण देना चालू किया तो वहां खड़े कुछ और युवाओं ने जमकर नारेबाजी की और साथ ही लालू के समधी चंद्रिका राय के खिलाफ भी जोर शोर से नारेबाजी जारी रखी। ऐसे में माहौल काफी बिगड़ता नजर आया, इस बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को जमकर लताड़ा।

नीतीश कुमार ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि चंद्रिका राय और उनके बीच पुराने संबंध है 1985 में जब वह कांग्रेस में थे तो मैं उनके विपक्ष में खड़ा था और जब मैंने उनका पहला भाषण सुना तो मैं उनके पास जाकर बधाई देकर आया था ऐसे में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय इतनी पढ़ी लिखी हैं परंतु किस तरीके से उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ यह तो पूरा बिहार ही जानता है।

नीतीश कुमार के इस संबोधन के बाद भीड़ का हल्ला गुल्ला कुछ कम जरूर हुआ। ऐसे में आपको बता दें कि ऐश्वर्या ने भी सभा में मंच से अपने पिता के लिए वोट मांगने की मांग करी और कहा कि मेरे पिता को जीता कर आप नीतीश जी को मुख्यमंत्री अवश्य बनाएं क्योंकि यह परसा के मान सम्मान की बात है साथ ही ऐश्वर्या ने नीतीश का पैर छूकर स्वागत किया।