बिहार इलेक्शन 2020 : भरी जन-सभा के आगे फाड़ा कुर्ता और बोले तब तक नहीं पहनूंगा जब तक…..

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रैलियां चल रही है ऐसे में अनेकों नेता जनता के आगे जाकर उन्हें संबोधित कर रहे हैं और पूरा आश्वासन देते नजर आ रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह विकास करेंगे और हर तरह की सुख सुविधा मुहैया कराएंगे। परंतु ऐसे में कुछ नेता है जो बेहद ही अजब-गजब हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं और ऐसा करने में वह बिल्कुल भी नहीं हिचकिचा रहे हैं ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है समस्तीपुर जिले में जहां पर एक कांग्रेसी प्रत्याशी ने भरी सभा में कुर्ता फाड़ते हुए प्रतिज्ञा ली और साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक प्रतिज्ञा पूरी नहीं कर देता तब तक कुर्ता नहीं पहनूँगा।

आपको बता दें यह नेता समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार है जिनका नाम है नागेंद्र कुमार। उन्होंने इस बात की कसम ली है कि जब तक वह रोसड़ा को जिला नहीं बना देते वह कुर्ता नहीं पहनेंगे ऐसे में लोग भी अचंभित रह गए जब उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ा और उनके इस वादे पर जनता ने खूब तालियां बजाई आपको बता दें कि पिछले काफी समय से रोसड़ा को जिला बनाने की मांग चल रही है ऐसे में इस मुद्दे को कांग्रेसी प्रत्याशी नागेंद्र कुमार ने दोबारा उठाया है और इसमें नहीं जान फूंकी है।