दोस्ती की ऐसी मिसाल की MLA बनने के बाद दूल्हे का ड्राइवर बन कर छोड़ा लड़की के घर तक

डेस्क : आजकल ऐसी दोस्ती कम ही देखने को मिलती है जहां पर दोस्त दोस्त के लिए इतना काम आए की वह उसकी इज्जत बनाये रखने में भागीदारी बने। ऐसा ही कुछ नजारा पेश किया है यहां पर बिहार के गया में जहां पर राजद विधायक सतीश कुमार ने अपने दोस्त की शादी में गाड़ी के ड्राइवर बन कर दोस्त की अनूठी मिसाल पेश की। साथ ही अपने दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए उन्होंने अपने दोस्त यानी दूल्हे की गाड़ी भी चलाई और गाड़ी चला कर वह लड़की के घर तक ले कर गए।

गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर नहीं बल्कि राजद एमएलए सतीश कुमार दास थे, ऐसे में जब उन्होंने गाड़ी में बैठकर ड्राइवर की सीट पर स्टीयरिंग व्हील संभाला तो लोग उनको देखते ही रह गए। आपको बता दें कि राजद एमएलए सतीश कुमार दास के दोस्त इमामगंज के शमशाबाद गांव के रहने वाले मिथिलेश कुमार है जिनकी शादी डोभी के करमौनी गांव में बीती रात को हुई। दोस्ती काफी गहरी है और जब गहरी दोस्ती में न्योते की बात होती है तो लोग जरूर पहुँचते हैं।

इनकी दोस्ती की शुरुआत गया के भीम छात्रावास से चालु हुई थी जहाँ वह साथ रहते थे। जिस तरह से उन्होंने एक ड्राइवर का पद सम्हाल कर जिम्मेदारी उठाई उससे मिथिलेश काफी ज्यादा खुश हुए और सबने मिलकर उनकी प्रशंसा की। जब गाडी चलाकर वह लड़की के घर पहुँच गए थे तो मिथिलेश के बाद सबकी नज़रे विधायक जी पर ही थी। लड़की वालो ने दोनों जन का खूब बढ़ चढ़कर स्वागत किया और थोड़ी देर बात यह चर्चा भी होने लगी की मिथिलेश ने विधायक जी को बतौर पीए रख लिया है। खैर इस तरह की दोस्ती किसी ऊँचे पद पर पहुँचने के बाद काफी कम देखने को मिलती है।