माँ और भाई को दण्डवत प्रणाम कर निकले तेजस्वी यादव, राबड़ी बोली इनके पिता की आ रही है याद

डेस्क : आज लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव नामांकन के लिए हाजीपुर रवाना हो चुके हैं। ऐसे में घर से निकलते वक्त उन्होंने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया है। जब वह अपने पुत्र को आशीर्वाद दे रही थी, तो उनका मन भावुक हो उठा और साथ ही उन्होंने हाथ में लालू यादव की तस्वीर ले रखी थी।

इसी दौरान मीडिया से पूछताछ के वक्त उनसे कुछ सवाल पूछे गए जिस पर उन्होंने टिप्पणी देते हुए कहा कि पार्टी, परिवार और पूरा बिहार लालू जी को मिस कर रहा है। तेजस्वी यादव के लिए बोली की जनता ने आशीर्वाद दे दिया है, साथ ही माता-पिता, भाई-बहन का भी आशीर्वाद तुम्हारे साथ है। पूरे बिहार की जनता का आशीर्वाद तुम्हारे पास है और इस आशीर्वाद की मदद से तेजस्वी मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे।

तेजस्वी यादव से बातचीत के दौरान वह बोले कि आज राघोपुर से नामांकन भरने जा रहे हैं। राघोपुर की जनता उनका खूब साथ देती है और वह उनको जीता कर एक बार फिर से काम करने का अवसर देगी। इसके बाद वह बोले कि हमारी सरकार जैसे ही बनेगी, उसके बाद कैबिनेट मीटिंग में पहला हस्ताक्षर कर 10,00,000 नौजवानों को स्थाई रोजगार मिलेगा, साथ ही समान कार्य और समान वेतन दिलवाया जाएगा और शिक्षकों की लंबे समय से चल रही मांगों को भी पूरा किया जाएगा, ऐसा मैं आपसे वादा करता हूं।