तेजस्वी ने राघोपुर से दर्ज किया नाम, दी नितीश को चुनौती – लालू ने भी किया भोजपुरी में पलटवार

डेस्क : राजद सुप्रीमो के बेटे तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से नामांकन पत्र भर दिया है। इसके बाद उनके आस पास मीडिया का तांता लग गया और मीडिया से सवाल जवाब में बोले की वैसे तो हमने अपना नामांकन राघोपुर से भर दिया है। परन्तु , अगर नितीश कुमार नालंदा की किसी सीट पर खड़े हो गए तो हम वहां से भी नामांकन भरने में पीछे नहीं हटेंगे। हमारी उनको खुली चुनौती है। तेजस्वी बोले की वह जो बोलते हैं करके दिखाते है, जैसे की उन्होंने कहा था वह मुख्यमंत्री बनेंगे तो वह बन गए, पर क्या बिहार में नौजवानो को रोजगार मिला। यह काम क्यों नहीं करके दिखा पा रहे है?

इसीलिए मैं कह रहा हूँ की अगर हमारी सरकार बनती है तो सबसे पहले मेरा मकसद युवाओं को नौकरी देना होगा। इसके बाद जितने भी शिक्षक अपनी मांग वर्तमान सरकार के आगे रख रहे है वह भी पूरी करूँगा साथ ही एक सामान काम और सामान वेतन की निति लाऊंगा। इस बार की सरकार बेतहाशा बेरोजगारी, पलायन, बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर चुप क्यों है ?

आपको बता दें की मंगलवार को 15 साल की पुरानी सरकार पर अपना पलटवार करते हुए लालू यादव भोजपुरी भाषा में बोले थे, कि ” नीतीश के भूतकाल में जिये के आदत बन गइल बा और खासकर 30 साल पहिले के बात सपना में भी करे लें। ज्यादा ना 5 वर्ष पहले के आपन वादा के फालूदा कई से बनइले बाड़न सुनल जा ” मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे “