कन्हैया का तंज : लिट्टी चोखा खाने से कोई बिहारी नहीं बन जाता, जमकर होगा हिसाब किताब

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान हो चुके हैं ऐसे में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नेताओं ने अपनी कमर कस ली है साथ ही अन्य राजनीतिक दल भी अपने चरम पर हैं। एक के बाद एक अनेकों रैलियां हो रही है ऐसे में चर्चित नेता जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता कन्हैया कुमार ने बीते बुधवार को चंपारण में चुनावी रैली के दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर सियासी धावा बोला।

जनता के आगे संबोधन करते दौरान उन्होंने जनता को याद दिलाया कि किस तरीके से वर्तमान सरकार ने लोक डाउन के दौरान मजदूरों की मदद नहीं की और हर बार उन्हें या एहसास दिलाया कि वह प्रवासी हैं परंतु अब इसका हिसाब किताब करने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं पर बोला कि हमेशा से ही यह लोग जबरदस्ती बिहारी बनने का नाटक करते हैं और यहां का लिट्टी चोखा खाते हैं परंतु इनको पता नहीं है कि बिहार में गन्ना लीची भी उगाया जाता है। बिहार के बच्चों को हमेशा बाहर पढ़ाई करने के लिए जाना होता है साथ ही यहां पर कोई यूनिवर्सिटी नहीं है जिसमें विद्यार्थी दाखिला लेकर अपना जिंदगी सवार सके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कोई टेलीविजन नाटक नहीं चल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बस एक ही मकसद रह गया है कि चुनाव के समय वह जुमलेबाजी करें और जनता को ठग लें , वादों के इस गरम बाजार में वह गरीबों को लूटने की पूरी योजना बना चुके हैं। परंतु हम सब यह बखूबी जानते हैं कि बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है।