भाजपा संसद गिरिराज का तेजस्वी पर हमला बोले किसी औरंगज़ेब से कम नहीं, भूल गए विरासत

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में सर गर्मी बढ़ती जा रही है ऐसे में दुसरे चरण की वोटिंग भी नजदीक आ रही हैं और नेताओं को जो ठीक लग रहा है अपने हिसाब से अपने विरोधी पार्टियों के लिए जनता के आगे संबोधन कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को औरंगजेब कह दिया है उनका कहना है कि तेजस्वी यादव एक ऐसे नेता है जो अपने मां-बाप की विरासत के दम पर आगे बढ़ रहे हैं। परंतु वह अपने मां-बाप का कहीं भी जिक्र करते नजर नहीं आ रहे हैं और इसी तरह की हरकत औरंगजेब किया करता था हाल ही में जो पोस्टर उन्होंने अपने प्रचार के लिए छपवा आए हैं उसमें लालू प्रसाद यादव की तस्वीर नहीं है।

मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गोपालगंज स्थित बंजारी चौक के होटल में उन्होंने कहा कि जिस मां-बाप की विरासत के दम पर तेजस्वी यादव अपना चेहरा चमकाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हीं मां-बाप की तस्वीर को गायब कर दिया है और यह साफ बता रहा है कि जितने भी सम्राट हुए हैं और जिन्होंने भी ऐसा किया है भारत के इतिहास में उनका बुरा हुआ है। इसके बाद में बोले कि आज के दौर में बिहार का कहीं भी किसी भी तरह का विकास तेजस्वी यादव को दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए उन्हें रात को हेलीकॉप्टर निकालना चाहिए और जाकर देखना चाहिए कि विकास किसको कहते हैं।