” जनता समझती है उठाना और गिराना ” बोलते ही गिर पड़े नेता -वायरल हुआ वीडियो

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान हो चुके हैं ऐसे में दूसरे चरण की तैयारी चालू है आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिए नेता जोर शोर से अपना प्रचार कर रहे हैं ऐसे में अनचाही चीजें भी हो रही है। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है दरभंगा जिले से जहां पर एक कांग्रेसी उम्मीदवार जाले विधानसभा सीट से मंच पर खड़े होकर बोल रहे थे कि लोकतंत्र में जनता सब समझती है किसको कब उठाना है और किसको कब गिराना है जैसे ही उन्होंने यह लाइन बोली उसके तुरंत बाद मंच टूट गया और वह अपने अन्य साथियों के साथ गिर पड़े।

आपको बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष मश्कूर उस्मानी को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इसके तहत वह जब क्षेत्र में अपना वोट मांगने पहुंचे थे तो जनसभा के आगे संबोधन के दौरान मंच पर भाषण देते समय गिर पड़े जिसमें गिरने की वजह मंच की ढीली व्यवस्था बताई जा रही है। आपको बता दें यह मश्कूर उस्मानी नेता मूल रूप से दरभंगा के निवासी हैं इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से 2017 में छात्र संघ का चुनाव जीता था तब यह चर्चा में आए थे साथ ही इनकी तस्वीर मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के साथ पाई गई थी।

इसके उपरांत भाजपा के सांसद कुलपति ने चिट्ठी लिखकर इस तस्वीर पर आपत्ति जताई थी एवं हिंदू युवा वाहिनी से तस्वीर हटवाने की मांग की थी जिसके तहत प्रदर्शन भी किया गया था।जिस पर टिप्पणी मांगी गई तो उस्मानी का कहना था कि वह जिन्ना की विचारधारा के खिलाफ हैं पर मुहम्मद अली जिन्नाह इतिहास का अहम् चेहरा हैं।