पीएम मोदी : आखिरी चरण से पहले बिहार की जनता को बनाना है रिकॉर्ड

डेस्क : बिहार विधान सभा चुनाव की आज अंतिम घड़ी है क्यूंकि आज आखिरी चरण के चुनाव होने हैं। इस आखिरी वोटिंग को लेकर नरेंद्र मोदी ने भी जनता से आग्रह कर कहा की सभी इस वोटिंग में हिस्सा लें और एक नया रिकॉर्ड स्थापित करें। पीएम मोदी ही नहीं बल्कि सभी पार्टियों के नेताओं ने अपील की कि जनता अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए आगे आए और दिल खोलकर वोट करे। इस बार का नजारा भी हमेशा से सामान रहा है। जैसे की वोटिंग होने से पहले ही वोटर्स का लाइन में लगा होना। यह आखिरी चुनाव 78 सीटों पर हो रहे हैं।

कुछ इलाके बिहार में अभी ऐसे हैं जहां पर व्यवस्था थोड़ी ढीली नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्यूंकि लोग लम्बी कतार बनाकर खड़े हैं और इंतज़ार कर रहे हैं की कब ईवीएम मशीन चालु हो और कब वो अपना वोट डालें। सुपौल और मुज्जफरपुर से ईवीएम के खराब होने की खबरा आ रही है। सहरसा से पेट्रोलिंग मेजिस्ट्रेट ने लोगो तक खबर पहुंचाई की मशीन में कुछ तकनीकी खराबी की वजह से वोट डालने में बाधा आ रही है।

आखिरी मतदान में किसी को यह उम्मीद नहीं थी की पीएम मोदी का ट्वीट आएगा और वह लोगों से अपील करते नजर आएंगे की आप लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर अपनी भूमिका निभाएं इससे साफ़ ज़ाहिर होता है की पीएम मोदी बिहार की जनता को एक जागरूक जनता और सचेत जनता समझते है। उनकी अपील का फल क्या निकलता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। पीएम मोदी की अपील के बाद अन्य नेताओं ने भी लोगो से वोट डालने की अपील की और आखिरी चरण में पुष्पम प्रिय चौधरी भी वोट डालते हुए दिखी और सबसे अपील की कि वह भी अपना वोट डालें।