15 घन्टे बाद भी शव नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंझौल ओपी को घेरा किया सड़क जाम

डेस्क / मंझौल / बेगूसराय : बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र के मंझौल पंचायत एक के खैरा मुसहरी टोला में गुरुवार की देर रात हुए एक अधेड़ की हत्या के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी शव नहीं मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश दोपहर बाद फूट पड़ा। कुछ देर बाद मंझौल ओपी को आक्रोशित भीड़ ने घेर लिया और ओपी के समीप एसएच 55 को पूर्णतः जाम कर दिया।

एहतियातन मंझौल ओ पी के अंदर प्रवेश करने वाले गेट को प्रशासन ने समय रहते लॉक कर दिया। दर्जनों फोर्स की व्यवस्था की गई । मौके की नजाकत को समझते हुए मंझौल डीएसपी सत्येंद्र सिंह , एएसडीओ धर्मेंद्र कुमार , मुखिया प्रतिनिधि वीरेश हजारी , पुर्व मुखिया अरुण सिंह सहित सभी लोग आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गए। डॉग स्क्वायड को जांच के लिए बुलाए जाने की प्रक्रिया तो पहले ही शुरू कर दी गई थी परंतु डॉग स्क्वायड के आने में लेट होने से लोग और भी आक्रोशित हो रहे थे। भीड़ में स्थानीय ओपी पुलिस के कार्यशैली से गुस्सा बढ़ता जा रहा था।

देर शाम डॉग स्क्वायड के पहुंचने के साथ लोगों का गुस्सा थोड़ा शांत हुआ । परंतु उग्र भीड़ कुछ भी करने पर उतारू थी । सालों बाद मंझौल ओपी क्षेत्र में कोई ऐसा घटना हुई हो जिसमें आक्रोशित भीड़ ने थाने का घेराव किया हो जिस्सेब थाने के सभी दरवाजों को प्रशासन को एहतियातन बंद करना पड़ा। देर शाम पहुंचे सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने मोर्चा संभालते हुए पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से बात की व शव खोजे जाने की प्रक्रिया को तेज करने की रणनीति बनाई । मंझौल डीएसपी सत्येंद्र सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर और अवर अनुमंडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार भी मौके पर मौजूद थे। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था।

क्या हुई घटना और शुक्रवार के दिन का घटनाक्रम जान लीजिए शुक्रवार की अल सुबह मंझौल ओपी क्षेत्र के मंझौल पंचायत एक वार्ड संख्या पांच निवासी रामसेवक पासवान के लगभग 40 वर्षीय पुत्र मन्टुन पासवान को जान से मारने का आरोप लगाते हुए सैंकड़ो लोग मंझौल के खैरा टोला के महादलित बस्ती में वबाल काटने लगे। मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि खैरा मुसहरी टोला के एक परिवार के कुछ लोगों ने गुरूवार की देर रात ही उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया।

सूत्र के मुताबिक इस घटना की भनक मंझौल पुलिस को गुरुवार रात में ही लगी उसके बाद पुलिस की गश्ती गाड़ी मुसहरी टोला की ओर आयी और खाली हाथ लौट गयी । सुबह होने के बाद टुनटुन पासवान के स्वजनों और सैंकड़ों ग्रामीण खैरा मुसहरी टोला पहुंचे जहां खून और चप्पल को देख कर उग्र होकर तोरफोर पर उतारू हो गए । सूचना पाकर पहुंची मंझौल पुलिस ने जांच पड़ताल में खुन के गिरे धब्बे पर तीन किलोमीटर आगे कावर बहियार पहुंच शव के खोजबीन में जुट गई । इधर दो महिला और छह व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपित के पिता हरेराम सदा ने प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की बात बताई है।