एनडीए में बनी ज्यादातर सीटों पर सहमति, आज हो सकती है घोषणा

डेस्क : सीटों के बंटवारे के बाद मतभेदों को दूर करने की लिए एनडीए सीट की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के आधार पर एनडीए के पास सवा दो सौ से ज्यादा सीटों पर तस्वीर साफ़ हो चुकी है। अब मात्र डेढ़ से दो दर्जन सीट ही बची हुई हैं जिन पर पूरी तरह से विचार विमर्श चल रहा है। शनिवार का दिन भी विचार विमर्श में ही निकल गया। इस जद्दोजहत के बाद जेडीयू नेता ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्या मंत्री नितीश कुमार के संग बैठक करी।

सीट बटवारे के मसले पर भी एनडीए के घटक दलों से बातचीत करने के लिए भाजपा की और से बिहार भाजपा प्रभारी बहुपेंद्र यादव और प्रभारी देवेंद्र फडणवीस शनिवार को पटना लौटे और लौटते ही सीट बटवारे के मसले पर चर्चा चालु कर दी। जो सीट फिलहाल खेमे में है उनको आधार बनाकर जेडीयू की और से विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और सांसद लल्लन सिंह के साथ इस बैठक के बाद में भाजपा के उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जैस्वाल, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी जुड़े। यह बैठक लगभग 4 घंटे तक चली। साल 2010 में सीट के बंटवारे और 2015 में जीती हुई सीटों पर नेताओ ने विचार विमर्श करा।