विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया गया विशेष अभियान, 467 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

डेस्क : बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर सारे विभाग अत्यंत सक्रिय हो गए हैं। बीते शनिवार को पूरे बिहार में अभियान भी चलवाया गया जिसके तहत बिना सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने वालो पर सख्त कार्यवाही करी गई। इस अभियान में जिला परिवहन अधिकारी, एमवीआई और ट्रैफिक पुलिस ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। परिवहन विभाग के मुताबिक़ अगर कोई भी नियमो का उल्लंघन करता है तो 467 के तहत उसपर कार्यवाही करी जा रही है।

बीते दिन पूरे बिहार में 1342 वाहनों की जांच की गई। इन सभी से 13 लाख का जुर्माना भी वसूला गया। परिवहन सचिव की तरफ से यह बयान जारी करा गया है की हम काफी कड़ी निगरानी रख रहे है। हम हर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रख रहे हैं। और अगर कोई इन नियमो का उल्लंघन करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती है। इसी के साथ अब हर कोई सीटबेल्ट और हेलमेट लगाया हुआ नजर आ रहा है और यातायात नियमो का पालन भी काफी अच्छे से कर रहा है। इस अभियान से लोगो में जागरूकता बढ़ती नजर आई है।