लंदन रिटर्न पुष्पम प्रिय चौधरी को फिर कटानी पड़ सकती है टिकट, दोनों विधान सभा क्षेत्रों से पीछे

डेस्क : बिहार में पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी ” द प्लूरल्स पार्टी ” ने बिहार विधानसभा 2020 के चुनावों में हिस्सा लिया। परंतु अब उनको वापस लंदन रिटर्न होना पड़ सकता है। क्योंकि उनकी पार्टी कुछ खास कर नहीं पाई। वह जहां से भी लड़ी वहां से वह काफी पीछे रह रही हैं। आपको बता दें कि उन्होंने पटना के बांकीपुर और मधुबनी के बीच दाव खेला था और इसी के चलते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। साथ ही उन पर अनेकों लोगों की नजर शुरू से ही टिकी हुई थी। जब उनको पुलिस ने हिरासत में लिया था तो वह सुर्खी बटोरने में कामयाब हुई थी। उन्होंने बिहार के शासन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आखिर यहां पर राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं लगाया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि इस वक्त दूर-दूर तक वह वोट बटोरती नजर नहीं आ रही है।इसी बीच वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहीं थी। परंतु उसके भी नतीजे कुछ खास निकले नहीं।

बांकीपुर की सीट से वह काफी पीछे चल रही है और इसकी मात्र एक वजह है कि यहां से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी उम्मीदवार है और भाजपा की ओर से तीन बार विधायक रहे नितिन नवीन भी मैदान में उतरे हुए हैं जिसमें नितिन नवीन ही सबसे आगे बने हुए हैं।अगर बात करें मधुबनी की सीट की तो वहां पर भी कुछ कुछ खास कर नहीं पा रही है, जहां पर भाजपा की ओर से हरी भूषण ठाकुर बेहद आगे निकल गए हैं और राजद की ओर से डॉ सिराज अहमद दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की शुरुआत में भाजपा ने काफी धीरे गति पकड़ी परंतु आखरी मोड़ पर आते आते सारी बाजी अपने खेमे में कर ली ऐसे में एनडीए को अब 120 से ऊपर की बढ़त मिल चुकी है और आने वाले 4 घंटे में बिहार का नया प्रतिनिधित्व चुन लिया जाएगा।