पुष्पम प्रिय चौधरी : EVM को हैक किया गया और प्लूरल्स के वोट NDA को दिए गए

डेस्क : द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष एवं नेता पुष्पम प्रिया चौधरी मात्र 2 सीट से लड़ रही थी और वहां से भी वह काफी पीछे हो चुकी हैं। ऐसे में उनका बयान आया है जिसमें ट्विटर के जरिए उन्होंने कहा है कि उनके पार्टी के वोट एनडीए को ट्रांसफर कर दिए गए हैं और ईवीएम हैक हुआ है। आपको बता दें कि वह जिन दो जगह से खड़ी थी उसमें एक बिस्फी है और दूसरी बांकीपुर है। जिसमें बांकीपुर से उनके प्रतिद्वंदी लव सिन्हा और भाजपा के नितिन नवीन खड़े हैं ऐसे में पहले राउंड के दौरान बिस्फी से उन्हें मात्र 15 वोट मिले जबकि भाजपा की ओर से हरी भूषण ठाकुर के खेमे में 2782 वोट गए और बांकीपुर विधानसभा सीट के पहले राउंड में उनकी पार्टी मात्र 121 वोट लेने में ही सक्षम रही।

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई नए चेहरे उतर आए थे और इनमें से एक पुष्पम प्रिया चौधरी नए चेहरे के रूप में आई थी। वह बिहार को लंडन बनाने की बात कर रही थी परंतु अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि NDA के खाते में जीत दर्ज हो रही है और दूसरे नंबर पर राजद पार्टी है और लोजपा के भी 3 सीटें आ चुकी है। शाम ढलने के बाद यह साफ हो जाएगा कि बिहार में आने वाले मुख्यमंत्री की गद्दी पर कौन बैठेगा। आपको याद दिला दें की पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा से हैं और वह पूर्व जेडीयू एमएलसी की पुत्री हैं जिन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई पूरी की है और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बिहार की सत्ता संभालने के लिए चुनावी मैदान में उतरी थी परंतु अब उन्हें 5 साल का और इंतजार करना पड़ेगा।