लालू यादव का दावा इस बार बनेगी राजद सरकार , दो तिहाई बहुमत से प्राप्त करेंगे सत्ता

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में राजद पार्टी इस बार बाजी मार सकती है, ऐसा एग्जिट पोल का दावा है। आपको बता दें कि राजद के प्रमुख सुप्रीमो लालू यादव इस बार कुछ ज्यादा ही बीमारियों से घिरें हुए हैं उनको इस वक्त 15 बीमारियां हैं। इन सभी बीमारियों में सबसे खतरनाक बीमारी किडनी की है जिसमें उनकी किडनी को बचाने के लिए डॉक्टरों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आपको बता दें कि इस वक्त उनकी किडनी की बीमारी स्टेज 4 में जा चुकी है परंतु जब वह अस्पताल में भर्ती करवाए गए थे तो उनकी यह बीमारी स्टेज 3 पर थी। गंभीर हालातों के बावजूद भी वह चुनाव पर एक टूक नजर बनाए हुए हैं।

इस बार टुडे चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक 180 सीटें राजद के खेमे में जाति नजर आ रही है और एनडीए के पास मात्र 55 सीटें आती दिख रही है। तेजस्वी यादव बिहार में युवा नेता के चेहरे पर अपनाए जा रहे हैं और वह बिहार की जनता की पहली पसंद है। अध्ययन करने पर भी यह साफ जाहिर हो रहा है कि 44% जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। जितनी भी खबरें इस बार अखबार में और टीवी पर आ रही हैं उन सभी में तेजस्वी यादव की ही चर्चा हो रही है और लालू प्रसाद का महागठबंधन इस बार जीत की आस लगा रहा है। इस बार राजद पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सकती है ऐसा लालू के सेवक अरमान अंसारी का कहना है।

ऐसे में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के राजतिलक की तैयारी पूरी हो चुकी है और लालू के परिवार में खुशियों की सौगात आ गई है। अब राजद के बड़े नेताओं में से एक श्याम रजक ने भी अपना बयान दे दिया है। जिसमें वह कहते नजर आए हैं कि इस बार की कानूनी व्यवस्था बिहार में मुंगेर और गोपालगंज जैसी नहीं होगी। इस बार बिहार में सिर्फ कानून की चलेगी और कानून की सुनवाई होगी जो भी गुनहगार हैं उनको जेल के पीछे भेजा जाएगा। उसके बाद वह अपनी बात को आगे रखते हुए बोले कि बिहार की जनता ने इस बार का मुख्यमंत्री चुन लिया है और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाला मुख्यमंत्री कौन होने वाला है। तेजस्वी सरकार बनने वाली है बस आप परिणामों का इंतजार करिए।