घर पर नहीं बल्कि सड़क पर बहता है, बेगूसराय के छौड़ाही में नल जल योजना का शुद्ध जल

डेस्क : बिहार का बेगूसराय जिला उद्योगिक जिला कहलाता है। नल जल योजना के तहत सरकार की नीति किस तरह से यहां पर कार्यरत है वह तो देखना बनता है। नल जल योजना इसलिए उतारी गई ताकि हर घर में शुद्ध जल्द आ सके और लोग शुद्ध जल का प्रयोग अपने दिनचर्या में कर सकें लेकिन बेगूसराय के छौड़ाही प्रखंड के शाहपुर मैं जिस तरह से नल जल योजना का कार्य किया गया है उसे यह प्रतीत होता है कि या तो अधिकारियों का मन नहीं था काम करने में या तो उनको किसी तरह की जल्दबाजी थी ।

क्योंकि जिस तरह से पाइपलाइन यहां पर बिछाए गई है उससे पानी का रिसाव इस तरीके से हो रहा है कि घर से लेकर सड़क तक पानी जमा हो जा रहा है। ऐसे में यातायात को काफी परेशानी हो रही है अनेकों शिकायतों के बावजूद भी यहां पर अधिकारी नहीं आ रहे हैं और इलाके का जायजा नहीं कर रहे हैं साथ ही ठेकेदारों की बात करें तो वह भी पानी हटाने की नाम पर स्थानीय लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं।

यहां पर टूटे पाइपलाइन की वजह से रोज पानी भर जाता है और स्थानीय लोगों को खुद मशक्कत करके इस पानी को निकालना पड़ता है ऐसे में निवासी नरेश शाह, रोहित शाह, सुरेश शर्मा, रोबिन शर्मा और बैजनाथ जैसे स्थानीय अपने घरों से इस खराब पानी को निकालते हैं और रोजाना अपने घर पर सामने जल भरने की वजह से परेशान रहते हैं। यहाँ का हाल पिछले 1 महीने से ऐसा ही है अब इस गंदे पानी ने लोगों की जान में दम कर रखा है अधिकारियों को कहने के बाद भी इसकी कोई सुनवाई नहीं है और यह जल भरने का कारण सिर्फ घटिया क्वालिटी का पाइप लगाना है जिससे लीकेज लगातार बना हुआ है।