महागठबंधन में सीटों का बंटवारा लगभग तय,जानें- किसे मिली कितनी सीटें

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कि उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। वोटिंग के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में सभी दलों और गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जो भी तनाव है उसे सभी जल्द से जल्द निपटाने में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन (Grand Alliance) में भी सीटों के बंटवारे को लेकर हो रही रार को लगभग सुलझा लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि आज कांग्रेस (Congress) और राजद (RJD) अपने सीट शेयरिंग के फैसले की घोषणा कर सकती है।

बीते कुछ दिनों से महागठबंधन में भी सब कुछ ठीक नहीं होने को लेकर खबरें बार- बार सामने आ रही हैं। असल में आरजेडी के एक सांसद ने सीट शेयरिंग को लेकर जो संदेश दिए थे वह इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि सब कुछ ठीक नहीं है।उन्होंने राजद की तरफ से कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाने की अपील की थी, ऐसे में आज महागठबंधन की भी तस्वीर साफ होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके बाबत कांग्रेस के नेताओं को कल की शाम ही दिल्ली तलब किया गया था।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग कुछ इस फॉर्मूले यूँ रहेगी – RJD- 135 से 140, कांग्रेस- 60 से 65, लेफ्ट- 20 से 25, वीआईपी- 5 से 8, झामुमो- 3 और सपा 2 सीटों पर चुनाव में अपना ताल ठोकती नजर आएगी। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर ये अब तक सिर्फ कयास भर है आखिरी घोषणा तक इसमें कुछ सीटों की संख्या घट बढ़ सकती है।

यदि VIP महागठबंधन का हिस्सा होगी तो करीब 5 से 8 सीटों के बीच ही की सीट उनको मिलेगी लेकिन यदि वो इस गठबंधन में नहीं रहते है तो ये सीटें भी राजद और कांग्रेस के खाते में ही जाएगी।इसलिए आखिरी वक्त्त तक ये संख्या बदल सकती है, चुकी बातचीत का दौर अब भी जारी है ऐसे में VIP का महागठबंधन में रहने पर संशय बरकरार है।