Bihar Election 2020: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर BJP-JDU में फार्मूला तय-बराबर सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, लोजपा की 36 सीटें फिक्स, आज होगा सीटों को एलान

डेस्क : एनडीए में शामिल जेडीयू, लोजपा और भाजपा ने अपनी-अपनी सीटों का बंटवारा कर लिया है। 30 सितंबर बुधवार को पटना में सीट बंटवारे की घोषणा होनी तय है। इन तीनों पार्टियों के संयुक्त नेता इस बंटवारे की घोषणा में शामिल होंगे। एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर कई चरण में चर्चाएं और बैठके हुई इनके बाद दिल्ली में रणनीति पर मुहर लगा दी गई।बीते मंगलवार की शाम को भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह दिल्ली पहुंचे।

बिहार भाजपा के चुनाव संचालन समिति के नेता एवं अध्यक्ष नित्यानंद राय एवं अन्य कई नेताओं के बीच मंगलवार को नई दिल्ली में बैठक के दौरान पहले चरण के चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन की घोषणा शुरू करने का ऐलान करा। इस ही खबर के साथ सभी दलों में सीट बंटवारे को लेकर दबाव काफी बढ़ गया है। बुधवार को सीट शेयरिंग पर अपनी रणनीति का ऐलान कर एनडीए शुरुआती बढ़त की कोशिश में दिख रही है।

बराबर सीटों पर दिख रही है सहमति राजग के सूत्रों के अनुसार भाजपा और जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है। ना कोई किसी से बड़ा होगा ना कोई किसी से छोटा होगा लोजपा को 36 विधानसभा की सीटें और विधान परिषद की 2 सीटों पर मंजूरी मिली है। फिलहाल इस में अंतिम समय तक सीट बंटवारे में बदलाव हो सकता है। लोजपा की अपनी कुछ शर्ते हैं जिस पर मंगलवार देर रात तक चर्चा रही।