पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला टिकट, भावुक होकर लिखी दिल की बात

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को जेडीयू से टिकट नहीं मिला है। आपको बता दें कि हाल ही में गुप्तेश्वर पांडे ने अपने पद से स्वेच्छा सेवानिवृत्ति ले ली थी। और वह जेडीयू में शामिल हो गए थे। इसके बाद बताया जा रहा है कि वह बक्सर की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे परंतु कल पार्टी ने अपने कोटे की सभी सीटों पर 115 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसमें गुप्तेश्वर पांडे का कहीं जिक्र नहीं है।

इस बात को साझा करने के लिए उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं अपने शुभचिंतकों के फोन से परेशान हूं कृपया करके वह मेरी चिंता ना करें मैं उनकी परेशानी को समझता हूं मेरे सेवा मुक्त होने के बाद से सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लड़ूंगा परंतु मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है और मैं लोगों की सेवा में ही तत्पर रहूंगा इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, तो इसमें कोई हताश और निराश होने की बात नहीं है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं जीवन भर जनता की सेवा करता रहूंगा इसलिए धीरज बनाए रखें और मुझे फोन ना करें मेरा जीवन बिहार की जनता को समर्पित है मेरी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहां के सभी जाति मजहब के सभी बड़े छोटे भाई बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा चरण स्पर्श कर प्रणाम अपना प्यार और आशीर्वाद मुझ पर बनाए रखें।