उपेंद्र कुशवाहा के लिए फैसले का दिन आज – तोड़ेंगे चुप्‍पी, करेंगे बड़ा ऐलान, नडीए के साथ जाएंगे या फिर..

डेस्क : बिहार के विपक्षी महागठबंधन से अपना रास्ता अलग करने वाले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के लिए मंगलवार को आखिरी फैसले का दिन है। उपेंद्र कुशवाहा बड़ी घोषणा कर सकते हैं माना यह जा रहा है कि घोषणा अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने या कोई भी गठबंधन के साथ जाने की हो सकती है।इससे पहले के बयानों में कुशवाहा ने साफ करा कि उनको और उनकी पार्टी को लेकर काफी साजिशें पैदा करी जा रही हैं।

पिछले कुछ बीते दिनों में उपेंद्र कुशवाहा के मुद्दे चर्चा में रहे थे जैसे कि उनकी सीटों को लेकर बंटवारा एवं महागठबंधन में अलग होने की अनेकों घोषणाएं। इन सारी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह कयास लगाई जा रही है कि वह जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ तीसरा मोर्चा बनाने या फिर अकेले ही चुनाव मैदान में उतर सकते हैं इसी के साथ पप्पू यादव ने भी उनको तीसरा मोर्चा बनाने के लिए आमंत्रण दिया है।

बोले पार्टी और जनता के हित में ही करेंगे फैसले सूत्रों के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा कोई भी नए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।यह किसी भी तरह का एनडीए एवं पप्पू यादव द्वारा बनाया गया तीसरा मोर्चा हो सकता है और साथ ही साथ यह खबर मंगलवार को स्पष्ट हो जाएगी कि पप्पू यादव और उपेंद्र कुशवाहा की जोड़ी साथ चलने वाली है या नहीं ? उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उनकी पार्टी ने उन्हें कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत करा है। इसी के साथ उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि वह यह फैसला पार्टी के नियमों के तहत एवं 12 करोड़ बिहार की जनता के हित को ध्यान में रखकर ही करेंगे।