तेजस्वी सरकार पहली ही कैबिनेट में खरीदेगी 10 लाख तमंचे : देवेंद्र फडणवीस

डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद चुनावी माहौल में काफी सरगर्मी पकड़ ली है। सभी नेता एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं तथा अपने अपने तरीके से जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि तेजस्वी यादव के 10 लाख रोजगार वाले बयान पर तंज कसते हुए , महाराष्ट्र के पूर्व सीएम तथा बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि तेजस्वी अपने पहले कैबिनेट बैठक में ही 10 लाख रोजगार देने के बदले 10 लाख तमंचे खरीदेंगे और अपने गुर्गे- मुर्गे को सौंप देंगे , ताकि बिहार में फिर से अपहरण , लूटपाट का धंधा शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 15 साल तक इस घटना को देखा है। फिर पुनः वो ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे।

पटना में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित टाउन हॉल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा की इनकी सरकार में बिहार की जनता को गाड़ी खरीदने का अधिकार नहीं था , मां – बहने शाम में नहीं निकल सकती थी,बिहार की जनता अपने लिए कोई भी कार्य नहीं कर सकती थी। लेकिन अब वह बिहार लालू राज को पुनः दोहराना नहीं चाहता है क्योंकि अब यह बिहार मोदी-नीतीश- सुशील का बिहार है और इसे जनता ने सहृदय स्वीकारा है।

इसी बीच उन्होंने बताया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव खास है क्योंकि अगले 15 साल में बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है और उसकी नींव इसी 5 साल में रखी जाएगी। इसलिए अगर गलती से भी भ्रष्टाचारी सरकार आ गई , तो बिहार को नहीं बचाया जा सकता। बिहार की जनता काफी समझदार है तथा वह यह गलती दोबारा नहीं करेगी , ये मेरा विश्वास है ।