कोई ग्रेजुएट तो कोई 10वीं फेल, जानिए – कितने पढ़े लिखे हैं खेसारी-पवन और रवि किशन….

Bhojpuri Actor Education : भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे बेशक अदाकारी के मामले में नंबर वन रहे हों, लेकिन पढ़ाई के मामले में यह सितारे कितने पानी में रहे हैं आइए हम बताते हैं आपको. भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में अदाकारी का लोहा मनवाने वाले और वर्तमान में गोरखपुर से सांसद रवि किशन 12th पास हैं.

वो इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के साथ राजनीति की दुनिया में उन्होंने खूब धाक जमाई हुई है. भोजपुरी सिनेमा से दूरी बनाते हुए एक्ट्रेस मोनालिसा ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. पढ़ाई लिखाई के मामले में भी मोनालिसा हमेशा ही टॉप पर रही हैं. मोनालिसा ने संस्कृत विषय से ग्रेजुएशन की है. भोजपुरी सिनेमा में ट्रेंडिंग सुपरस्टार के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से सिर्फ 10वीं तक अपनी पढ़ाई कर पाए हैं.

अपने परिवार की जिम्मेदारी संभालने के चलते उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने बड़बोले अंदाज़ के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री रानी चटर्जी ने अपनी स्कूली पढ़ाई तुंगरेश्वर एकेडमी से की है. तो वहीं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से करी है भोजपुरी इंडस्ट्री में पावरस्टार के नाम से मशहूर अभिनेता और गायक पवन सिंह ने बचपन से ही केवल गाने में रुचि दिखाई है. पढ़ाई के मामले में पवन सिंह एक एवरेज स्टूडेंट की तरह रहे हैं.

पवन सिंह ने केवल दसवीं तक पढ़ाई की है. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह फिल्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करती हैं. ऐसे में उन्होंने सांसद रवि किशन के कहने पर अपनी ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद फिल्मी दुनिया में एंट्री मार ली थी. भोजपुरी सुरस्टार दिनेश लाल यादव जो भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ के नाम से काफी मशहूर है, उन्होंने कोलकाता से अपनी बीकॉम स्टडी को कंप्लीट की है.