Begusarai station

बेगूसराय स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक घायल, आरपीएफ ने दी चेतावनी..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : लापरवाही कभी-कभी भारी पड़ जाती है। सोमवार को बेगूसराय स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में घायल हो गया। यह घटना प्लेटफॉर्म संख्या दो पर उस समय घटी, जब राजेंद्र नगर–सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13228) सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर स्टेशन से प्रस्थान कर रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ट्रेन के खुलने के बाद दौड़कर उसमें सवार होने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा और उसके आंख के पास गंभीर चोट आई। घायल युवक की पहचान सौरभ कुमार (20 वर्ष), पिता सिकंदर सहनी, निवासी फतेहपुर वार्ड संख्या 18, थाना साहेबपुर कमाल के रूप में हुई है। बताया गया कि वह बेगूसराय के एक आईटीआई संस्थान में छात्र है और दीपावली पर घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था।

घटना के बाद आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेजा। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। आरपीएफ निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा यात्रियों की असावधानी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न केवल नियम विरुद्ध है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now