Begusarai News : भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही निगरानी विभाग की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बेगूसराय के अनिल कुमार शाह से रिश्वत मांगने के आरोप में खगड़िया नगर थाना में पदस्थापित महिला सब-इंस्पेक्टर सीमा कुमारी को निगरानी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान एक चौकीदार वीरू पासवान को भी पकड़ा गया है।
मामला बेगूसराय के रहने वाले अनिल कुमार शाह से जुड़ा है, जिन्होंने निगरानी विभाग में शिकायत दी थी कि नगर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा सीमा कुमारी केस के निपटारे के एवज में उनसे 20 हजार रुपये की मांग कर रही हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और तय रकम देने की सूचना पर टीम ने महिला दारोगा सीमा कुमारी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
गिरफ्तारी के बाद दोनों को निगरानी विभाग की टीम पटना लेकर रवाना हो गई है, जहां आगे की पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है कि किस तरह एक महिला अफसर ने अपने पद का दुरुपयोग किया।