बोल बम के नारे के साथ सिमरिया से बाबा सर्वेश्वरधाम, पटसा के लिए निकाला कांवरियों का जत्था

भगवानपुर (बेगूसराय) मिथिला के प्रवेश द्वार पर मां गंगा सिमरिया स्थित गंगा तट से मिनी देवघर बाबा सर्वेश्वरधाम पटसा, हसनपुर समस्तीपुर के लिए सैकरों की संख्या में कांवरियों का जत्था शुक्रवार को गंगा जल भरकर हर हर गंगे का नारा लगाते हुए प्रस्थान किया।यह यात्रा के प्रथम चरण में सिमरिया से हवासपुर पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम के उपरांत मुरादपुर पुनः अगले दिन राजौर, सुजानपुर होते हुए रविवार रात्रि में भारद्वाज कालेज हसनपुर तथा प्रथम सोमवार को अहले सुबह बाबा सर्वेश्वरधाम में अपना जल अर्पित करेंगे।

यह यात्रा करीब अरसठ किलोमीटर का है,जो अपने आप में बिना सरकारी तामझाम के मिथिला के देवघर,बाबा सर्वेश्वरधाम पटसा हसनपुर में चारों सोमवारी को चलेगा।यात्रा में प्रमुख भूमिका बाबा सर्वेश्वरधाम पटसा के प्रमुख कार्यकर्ता विजय मिश्र, सुनील गिरी आदि के नेतृत्व में चलेगा, जिसमें आसपास के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे उनमें से कुछ लोग हैं जगन्नाथ झा, नरेन्द्र झा,कारी सिंह,कौशल बाबा,ललित सिंह, प्रियंका कुमारी,हरि मिश्र, संजीव झा,गुलाम देवी,चंदन झा,रोशन झा, लक्ष्मण आदि। उक्त अवसर पर मिथिला मंथन के संयोजक प्रो, पी, के, झा” प्रेम”ने इस यात्रा को मिथिला का अनुपम यात्रा बताते हुए कहा है कि वास्तव में यह लघुरुप में मिथिला का देवघर ही हैं।