सरकार अविलंब वितसंपोषित कालेजों एंव कर्मियों को कोर्ट के निर्णय के आलोक में आदेश जारी करें – प्रो गणेश प्रसाद सिंह

भगवानपुर (बेगूसराय) बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेतरकर्मचारी महासंघ पटना के महासचिव प्रो गणेश प्रसाद सिंह के हवाले से प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता प्रो पी के झा प्रेम ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर अमल करते हुए वित संपोषित कर्मियों के लम्बित अनुदान राशि पर लगे रोक को हटाने का आदेश जारी कर राहत का रास्ता साफ करें।

ज्ञातव्य हो पिछले सप्ताह महासंघ के महासचिव प्रो गणेश प्रसाद सिंह के दायर मुकदमे सी डब्ल्यू जे सी 86/2021पर माननीय उच्च न्यायालय ने सरकार के शिक्षा विभाग के संकल्प सं, 447/04,07,2020को निरस्त कर दिया हैअब बरसों से लंबित अनुदान एवं आगामी सत्र में नामांकन पर लगे रोक को हटाने का रास्ता साफ हो गया है।वितसंपोषित कालेजों के इस ऐतिहासिक विजय के लिए महासंघ के जुझारू महासचिव प्रो गणेश प्रसाद सिंह को विभिन्न कालेजों के प्राचार्यों एंव कर्मियों ने साधुवाद दिया हैं तथा आशा व्यक्त किया है कि इसी प्रकार से एक दिन अनुदान के बदले वेतनमान का भी मांग कोर्ट के द्वारा उचित मान लिया जाएगा।

जिले के प्रमुख लोगों में डा, प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रो रुखरयार जी, प्रो, श्रवण पाठक, प्रो संतोष कुमार, प्रो रमण कुमार झा, प्रो जैकी अहमद, प्रो नरेश कुमार ठाकुर, प्रो मंसूर आलम, प्रो संजय कुमार सिंह, प्रो एस के चौधरी, प्रो कुशेश्वर महतो, प्रो राम एकबाल चौधरी आदि ने दूरभाष पर भरोसा दिलाया है कि महासंघ के महासचिव प्रो गणेश प्रसाद सिंह के साथ सहयोग को तैयार हैं।