श्रद्धा के साथ सुहागिन महिलाओं ने किया करवा चौथ व्रत

नावकोठी (बेगुसराय):- हिंदू धर्म में कई तरह के पर्व मनाए जाते हैं । जिसमे सबसे ज्यादा महिला लोग व्रत करती है । नावकोठी प्रखंड क्षेत्र के अंर्तगत गुरुवार को कई जगह करवा चौथ व्रत मनाया । बताते चले कि इस व्रत को सुहागिन महिला अपने पति की लम्बी आयु के लिए मनाती है । जिसमे महिला के द्वारा पूरे दिन उपवास किया जाता है और शाम में चलनी के द्वारा चंद्रमा को देख कर, पति के चेहरा को देखा जाता है और फिर पति को पानी पिलाकर कर उससे आशीर्वाद लेकर ही महिला अन्न जल ग्रहण करती है ।

शास्त्र के अनुसार यह व्रत कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की चन्द्रोदय व्यापिनी चतुर्थी के दिन करना चाहिए। पति की दीर्घायु एवं अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भालचन्द्र गणेशजी की अर्चना की जाती है। यह पर्व शहरी क्षेत्र में अधिकतर महिला के द्वारा मनाया जाता है, वही ग्रामीण क्षेत्र में भी इस पर्व को मानने की प्रथा धीरे – धीरे प्रचलन में आ रही है ।