क्या फिर से बढ़ेगा लॉकडाउन? प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 16-17 जून को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

डेस्क : प्रधानमंत्री मोदी 16-17 जून को करेंगे सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक। बैठक में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है। जिस तरह से भारत मे कोरोना का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है उससे ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री 16 जून को 21 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के CMs के साथ बातचीत करेंगे – पंजाब, असम, केरल, खंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुदुचेरी, अरुणाचल, मेघालय मिजोरम, A&N द्वीप, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप और 17 जून को 15 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के CMs के साथ बातचीत करेंगे – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा।

आपको बता दे की भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो चुका है। लॉकडाउन में ढील मिलते ही यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और हालात आज ये हो गए हैं कि भारत मे प्रतिदिन अब 11,000 कोरोना मरीज़ मिल रहे हैं। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3,00,821 हो चुकी है। पिछले एक हफ्ते में देश मे लगभग 65,000 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है।

हालात ये हो गए हैं कि अब देश भर लॉकडाउन फिर से बढ़ने को लेकर तरह तरह की अफवाहें उड़ रही है। महाराष्ट्र में ही केवल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख पहुंचने वाला है। तमिलनाडु में मरीज़ों की संख्या 40,698 है तो वहीं दिल्ली में 34,000 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली की हालत की सूचना लेते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और एमसीडी को जमकर फटकार लगाई है। हालात ये हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ 5000 टेस्ट प्रतिदिन किये जा रहे हैं और उनमें से 16-1700 पॉजिटिव मरीज़ सामने आ रहें हैं।

भारत मे कोरोना से अभी तक 8531 लोगों की मौत हो गयी है , पिछले 3 दिन में ही 1000 लोगों की मौत देश भर में हुई है। हालांकि एक राहत भड़ी खबर ये है कि भारत मे अब कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों की संख्या एक्टिव मरीज़ों से ज्यादा है। भारत मे आज ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 1,50,000 पहुंचने वाली है। भारत मे अब एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,43,024 है।