बड़ी खबर : भारत में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3 लाख के पार, महाराष्ट्र में 97 हजार से ज्यादा संक्रमित

डेस्क : भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो चुका है। लॉकडाउन में ढील मिलते ही यह संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है और हालात आज ये हो गए हैं कि भारत मे प्रतिदिन अब 11,000 कोरोना मरीज़ मिल रहे हैं। सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3,00,821 हो चुकी है। पिछले एक हफ्ते में देश मे लगभग 65,000 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है। हालात ये हो गए हैं कि अब देश भर लॉकडाउन फिर से बढ़ने को लेकर तरह तरह की अफवाहें उड़ रही है।

महाराष्ट्र में ही केवल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख पहुंचने वाला है। तमिलनाडु में मरीज़ों की संख्या 40,698 है तो वहीं दिल्ली में 34,000 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली की हालत की सूचना लेते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और एमसीडी को जमकर फटकार लगाई है। हालात ये हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ 5000 टेस्ट प्रतिदिन किये जा रहे हैं और उनमें से 16-1700 पॉजिटिव मरीज़ सामने आ रहें हैं। भारत मे कोरोना से अभी तक 8531 लोगों की मौत हो गयी है , पिछले 3 दिन में ही 1000 लोगों की मौत देश भर में हुई है। हालांकि एक राहत भड़ी खबर ये है कि भारत मे अब कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों की संख्या एक्टिव मरीज़ों से ज्यादा है। भारत मे आज ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 1,50,000 पहुंचने वाली है। भारत मे अब एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,43,024 है।