बेगूसराय में 238 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है वाटर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

बेगूसराय : मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह और नगर प्रशासन ने ऐसी घोषणा करी है जिसके अनेकों फायदे देखने को मिल सकतें है। प्रशासन के हिसाब से निर्माण करा जायेगा 238 करोड़ की लागत का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, इस प्लांट के जरिये लोगो के घर के शौंचालय का खराब पानी पहुँचाया जायेगा प्लांट तक। इसके लिए 90 किलोमीटर तक की पाइपलाइन बिछाने का प्रावधान उतरा है। इस पाइप के जरिये गंदा पानी प्लांट तक पहुंचेगा और साफ़ करा जायेगा जिसको वाटर रीसायकल कहते है। इसके बन जाने से घर पे गंदा पानी जमा करने हेतु सेप्टिक टैंक की जरूरत नहीं पड़ेगी अथवा यह पानी खेतो की सिंचाई में इस्तेमाल करा जायेगा।

इस प्लांट की देखरेख का जिम्मा 15 साल के लिए कंपनी उठाएगी। इसकी संरचना पत्र द्वारा प्रशासन को भेजी गयी है। कम्पनिया का नाम है तोशिबा वाटर सोल्यूसन प्राइवेट लिमिटेड और केवाडिया कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड या दो कम्पनिया प्लांट की जिम्मेदारी लेंगी। आपको बता दें की यह कार्य काफी समय से अटका पड़ा था।

इस प्लांट के बन जाने के बाद बेगूसराय का जितना भी गंदा पानी है वह जमा होने के बजाये इस प्लांट में भेजा जायेगा जहां पर इसका सही उपयोग करा जायेगा जिसकी बदौलत जनता एवं कृषि उत्पादन से जुड़े लोगो को काफी हद तक राहत मिलेगी क्यूंकि जनता का खराब पानी दूर होगा और खेतों की सिंचाई के लिए भी भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध हो जायेगा।