छौड़ाही प्रखंड के नारायणपीपर पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप

छौड़ाही : जिले के छौड़ाही प्रखंड के नारायणपीपड़ पंचायत के एक व्यक्ति का कोरोना जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सहोदर भाई का भी विगत रविवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। कोलकाता से साथ आए तीसरे भाई का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। जिस वाहन पर सवार हो कर आए थे उस वाहन के चालक एवं पॉजिटिव व्यक्ति के साथ क्वारिंटाइन सेंटर में रूम शेयर करने वाले व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आया है।

मंगलवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति को प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय सावंत हिंदी में बने कोरेन्टीन सेंटर से पूरे सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेगूसराय आइसोलेशन केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है। उक्त जानकारी बीडीओ प्रशांंत कुमार ने दी। कोलकाता में रहकर घर-घर आलू प्याज और मछली बेचने वाले नारायणपीपर पंचायत के तीन सहोदर भाई अपने पिकअप वाहन के ड्राइवर के साथ कोलकाता से प्याज लोड कर रास्ते में बेचते हुए 4 मई को घर पहुंचे थे। रात भर घर पर रहने के बाद सुबह तीनों सहोदर भाइयों को कोरेन्टीन सेंटर वाहन चालक के साथ पहुंचे थे। लेकिन वाहन के साथ चालक को मुक्त कर दिया गया वहीं तीनों भाइयों को सेंटर में कोरेन्टीन किया गया। जिसमें से दो भाई का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।