20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के लिए मंत्री प्रमोद कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार

13 मई 2020, पटना : वैश्विक संकट कोरोना महामारी के बीच देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा उस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व की सराहना की और कहा कि इस पैकेज से भारत की अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार आएगा।

मंत्री ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा मिले 20 लाख करोड़ के पैकेज में भारत की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भर बनेगी और दुनिया के सामने एक नजीर पेश करेगी। भारत की अर्थव्यवस्था व्यवस्था सबसे मजबूत होगी।