नावकोठी : बंदरों के समूह के आने से किसान का हुआ भारी क्षति

डेस्क : नावकोठी प्रखंड के हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर गांव में बंदरों ने अफरा-तफरी मचा के छोड़ दिया है इससे किसानों की को भारी क्षति हुई है करीब 4 महीना से से गांव में आए 50 बंदरों के समूह ने फसल को बर्बाद कर दिया, बंदरों ने खीरा, लौकी, झींगा, केला, पपीता आदि जैसे फसलों को कुतर-कुतर कर बर्बाद कर दिया, किसान मुक्ति नारायण सिंह, रामनंदन सिंह, शंकर सिंह, रामानंद सिंह अजीत सिंह और संतोष कुमार के द्वारा जब वन विभाग के टीम को फोन लगाया गया तो वन विभाग की टीम के तरफ से फोन का कोई उत्तर नहीं मिला इससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है ।

किसानों का कहना है कि बंदरों ने छोटे – छोटे पौधे को भी नष्ट कर दिया है जिससे वो फलने से पहले ही सुख जाते हैं उन्होंने ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति रही तो हम किसान को भूखा मरने का नौबत जाएगा, हम किसान धूप, वर्षा, ठंड हर मौसम में काम करके लोगों के खाने के लिए हर तरह के फसल का उत्पादन करके लोगों को मुहैया कराते हैं और हमारे साथ ही अन्याय होगा तो हम कैसे सहे, किसानो ने सरकार तथा प्रशासन से न्याय की मांग की।