बेगूसराय में गांव गांव में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को सुनेंगे : प्रो राकेश सिन्हा

बलिया/ बेगूसराय(बी के गुलशन) : राज्यसभा के सांसद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश सिन्हा ने सोमवार को बलिया में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। श्री सिन्हा छठ पर्व के अवसर पर अपने घर बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर गांव आए हुए थे।इस क्रम में लगातार तीन दिनों से साहेबपुर कमाल विधानसभा एवं बेगूसराय जिला क्षेत्र के अंतर्गत कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से संवाद कर रहे थे।

और लोगों की जन समस्याओं खासकर किसानों की समस्याओं से अवगत हो रहे थे। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि मंझौल कावर झील की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी थी । सामूहिक प्रयास से अब वहां सुधार की प्रक्रिया होगी। उन्होंने कहा कि हम पूरे बेगूसराय जिला में गांव गांव जाकर किसानों के साथ बैठक कर चौपाल लगाकर किसानों की बेहतरी के लिए उनके मुख्य समस्याओं को सुनेंगे और उनके निराकरण का भरपूर प्रयास करेंगे। समाज में विकास के कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। कोई भी संप्रदायिकता से परहेज करना चाहिए।

जाति धर्म से भी परहेज करना चाहिए। तभी हमारे क्षेत्र का समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि मैं राज सभा का राष्ट्रपति के द्वारा नामित सदस्य होने के बावजूद मैं अपने जिला के क्षेत्रों में जा जाकर लोगों की समस्या सुनूंगा। और इसका समाधान कराने का प्रयास राज्य स्तर से और केंद्रीय स्तर से करता रहूंगा।बलिया के दियारा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में गंगा किनारे हो रहे हैं कांटों पर भी उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि इसके भी समाधान के लिए मेरे स्तर से जो प्रयास होगा मैं करूंगा। साथ ही बाढ़ के समय में हजारों एक्टर में पानी के महीने भर फसल के उपजाऊ वाले खेतों में जमा रहने के कारण किसानों के द्वारा केवल एक ही फसल के उपयोग की जाती है।

इस प्रकार के पानी के जमाव की निकासी का भी कोई नई पहल कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करने के लिए भारत सरकार को अवगत कराऊंगा। स्थानीय समस्याओं पर उन्होंने कहा कि बलिया अस्पताल एवं कटहा नाला रोड जैसी समस्याओं पर भी स्थानीय विधायक एवं जिला अधिकारी तथा राज्य सरकार से बातचीत कर इस दिशा में भी इस समस्या के निदान हेतु पहल करूंगा। उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बलिया व्यापार मंडल के सौदागर सिंह सभागार में आयोजित हुई ।