बेगूसराय पुलिस के एक्शन से गदगद हैं गिरिराज सिंह, जानिए क्यों कहा अभी मौका है पुलिस को धन्यवाद कहने का

डेस्क : बेगूसराय के सांसद के सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय पुलिस के कार्यशैली की सराहना की है उन्होंने बेगूसराय पुलिस को धन्यवाद और शुभकामना देते हुए बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था स्थापित करने के लिए धन्यवाद कहा है। अब आपके जेहन में कुछ महीने पहले का सांसद गिरिराज सिंह और एसपी अवकाश कुमार के टेलीफोनिक वार्ता का एक वीडियो घूम गया होगा ।

जिसमें फोन पर बेगूसराय पुलिस के एसपी अवकाश कुमार से बात करते हुए जिले में लॉ इन ऑर्डर और पुलिस की कार्यशैली को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बेगूसराय पुलिस की तीखी आलोचना की थी । हालांकि इस बार उन्होंने बहुत ही सधे अंदाज में पुलिस की जमकर तारीफ की है। दरअसल गिरिराज सिंह ने बेगूसराय पुलिस को इसीलिए धन्यवाद कहा है कि रविवार दोपहर जिले के गढहारा सहायक थाना क्षेत्र से एक स्वर्ण व्यवसायी के 11 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर्ताओं ने अपहरण कर लिया था जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने युवक के पिता से एक करोड़ की फिरौती की मांग की थी।

स्वर्ण व्यवसाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद जिला पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया था । उक्त टीम ने अपह्त युवक और अपहरण के आरोपी दो युवक गिरफ्तार कर लिया था । सोमवार शाम को जिला के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त मामले से जुड़ी हुई जानकारियां मीडिया से साझा किया । इधर स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर के बेगूसराय पुलिस को बधाई देते हुए लिखा कि

फिरौती के लिए अगवा लड़के को बेगूसराय पुलिस 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। कई मौक़ों पर पुलिस का आलोचना होती है लेकिन अभी मौका है पुलिस को धन्यवाद कहने का ,मैं बेगूसराय पुलिस की तत्परता और सफलता हेतु उन्हें धन्यवाद देता हूं और लोगों से अपील करता हूं कि अच्छा माहौल बनाएं।