केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उठाई जनसँख्या नियंत्रण की मांग बोले अगर मेरा चेहरा नहीं पसंद तो…

डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए बस चंद ही घंटे शेष रह गए हैं ऐसे में फायर ब्रांड नेता की छवि रखने वाले गिरिराज सिंह का बयान आया है और पूरे देश की जनता जानती है कि गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं ऐसे में उन्होंने सीमाँचली लोगों के पक्ष में बात कुछ इस तरीके से कही कि मुद्दा फिर से गर्म हो गया।

ऐसे में उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कार्ड यानी की पॉपुलेशन कंट्रोल कार्ड पर जोर दिया है और उनका मानना है कि बिहार में अगर अशांति फैल रही है तो वह जनसंख्या के नियंत्रण में ना होने की वजह से फैल रही है।अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह बोले कि अगर आपको मेरे चेहरे से परेशानी है तो क्या आपको अपने परिवार या समाज या तो पूरे बिहार नहीं तो क्या पूरे हिंदुस्तान से नफरत है। अगर आपको सब से नफरत है तो जरूर आप पॉपुलेशन कार्ड नहीं चाहेंगे परंतु अगर आपको समाज में सद्भावना देखनी है या इसको बनाए रखना है तो आपको जनसंख्या विस्फोट पर रोक लगानी होगी।

कुछ समय पहले गिरिराज सिंह द्वारा लव जिहाद पर तीखे बयान बाजी करते हुए मीडिया कर्मियों ने उनको कवर किया था ऐसे में उस वक्त गिरिराज सिंह इस कानून की मांग पर जोर इसलिए देते नजर आ रहे थे क्योंकि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद पर कानून लाकर व्यवस्था को मजबूत किया है उस तरह से बिहार में भी इस कानून को लाने की जरूरत है क्योंकि लव जिहाद के कारण समाज टूटता है और इसको लेकर एक कठोर कानून की आवश्यकता हर नागरिक के लिए आवश्यक है। ऐसे में अब देखना होगा कि गिरिराज सिंह के इस बयान पर विरोधी पार्टी किस तरीके से प्रतिक्रिया देती है। फिलहाल इस वक्त अब आखिरी समय आगया है जब बिहार का आने वाला 5 साल का कार्यकाल तय किया जायेगा। हर उम्मीदवार का गला सूखा हुआ है।